हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार,जौनपुर के बाज़ार बुआ पान दरीबा रोड, अलहाज नूर मोहम्मद करबलाई मरहूम के आज़खाना में मंगलवार की शब में इमाम मूसा काज़िम अलैहिस्सलाम की बेटी और इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम की बहन का रोज़े विलादत बड़े ही धूम धाम से मनाया गया, इस जश्न में सबसे पहले हुज्जतुल इस्लाम अली जनाब मौलाना कद्र अब्बास तालिब क़ुम्मी साहब जौनपुरी ने बीबी मासूमए कुम की ज़िन्दगी पर रोशनी डाली।
हज़रत मासूम ए कुम 1 ज़िक़ादा 173 हिजरी को मदीना में पैदा हुई और 201 हिजरी में कुम की सरजमीं पर आपकी शहादत हुई ,इसके इलावा उन्होंने उनके आला इल्म के साथ साथ उनके मक़ामें इस्मत और मक़ामे शफ़ाअत को भी बयान किया।
आज पूरी दुनिया से लोग उलूमे आले मोहम्मद (स अ) सीखने बीबी मासूमए कुम की दहलीज़ पर आते हैं और आज भी बीबी पूरी दुनिया में इल्म की खैरात बांट रही हैं , आज कुम की सरज़मीन बीबी की बरकत से इल्म ओ फ़हम, फ़िक़ह ओ फ़क़ाहत और मरजईयत का केंद्र बनी हुई है।
इस जश्न में शिराज़े हिंद के शायरों ने भी बीबी मासूम ए कुम की शान में खिराजे अक़ीदत पेश किया जिस में जनाब मेहदी ज़ैदी साहब, जनाब मोहम्मद जान पेंटर साहब, जनाब अली अब्बास साहब, जनाब जरगाम साहब एडवोकेट, जनाब मास्टर ज़ीशान साहब , जनाब आले रज़ा साहब, जनाब सलमान जौनपुरी साहब, जनाब रज़ी जौनपुरी साहब जनाब हसन जौनपुरी साहब, जनाब वसीम जौनपुरी साहब, जनाब फ़ैज़ी जौनपुरी साहब, जनाब मुज़म्मिल जौनपुरी साहब, जनाब बेलाल जौनपुरी साहब वगैरा ,
जश्न के इख़्तेताम पर लोगों को शिरीनि एवं चाय का जलपान भी कराया गया यह जश्न मोहल्ला बाज़ार बुआ के मोमिनीन की तरफ से मुनक़िद हुआ
आपकी टिप्पणी